वर्सोवा के विधायक हारून रशिद खान और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्य इकबाल चूना वाला का मरकजुल मआरिफ, मुंबई में हार्दिक स्वागत
ईसी न्यूज़ डेस्क
मुंबई: 12 दिसंबर 2024
मरकजुल मआरिफ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर, मुंबई ने वर्सोवा (महाराष्ट्र) के नवनिर्वाचित विधायक श्री हारून रशिद खान और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्य हाफिज इकबाल अब्दुल सत्तार चूना वाला के सम्मान में एक विशेष स्वागत और अभिनंदन प्रोग्राम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र क़ुरान की तिलावत से हुई, जिसके बाद पैगंबर मोहम्मद ﷺ की शान में नात पेश की गई। कार्यक्रम का संचालन मरकजुल मआरिफ के शिक्षक मौलाना सलमान आलम क़ासमी ने किया। मरकज के वरिष्ठ शिक्षक मुफ्ती जसीमुद्दीन क़ासमी ने उद्घाटन भाषण में मरकजुल मआरिफ के उद्देश्यों, उसकी सेवाओं और यहां के छात्रों की उपलब्धियों पर बात किया। उन्होंने बताया कि यह संस्था 1994 में भारत के प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मोहसिन-ए-मिल्लत मौलाना बदरुद्दीन अजमल क़ासमी द्वारा स्थापित की गई थी।
मरकजुल मआरिफ के शाखा प्रमुख मौलाना अतीकुर्रहमान क़ासमी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए उन्हें असम के पारंपरिक गमछे और सम्मानित स्मृति चिन्ह पेश किए। अपने भाषण में उन्होंने मेहमानों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्य हाफिज इकबाल चूना वाला ने इस सम्मानजनक स्वागत के लिए मरकजुल मआरिफ़ और आयोजकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी उन्हें ईमानदारी और उत्साह के साथ निभानी है। उन्होंने यह भी वादा किया कि वे समाज और समुदाय के कल्याण के लिए और अधिक सक्रियता से काम करेंगे।

इसी प्रकार वर्सोवा के विधायक श्री हारून राशिद खान ने मरकजुल मआरिफ और उसकी शैक्षिक गतिविधियों की जमकर सराहना की। उन्होंने वर्सोवा से विधायक चुने जाने पर अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए कहा, “जब अल्लाह आपके लिए भलाई चाहता है, तो कोई भी आपका नुकसान नहीं कर सकता।”
उन्होंने मदरसों और मुसलमानों के खिलाफ फैल रही गलतफहमियों पर बात करते हुए कहा कि मरकजुल मआरिफ इन गलतफहमियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और यहां मदरसों के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली अंग्रेजी शिक्षा दी जाती है।
मरकजुल मआरिफ़ और मस्जिद से जुड़े कुछ मुद्दों का जिक्र करते हुए, श्री हारून राशिद खान ने इन्हें हल करने में पूरा सहयोग देने का वादा किया।
कार्यक्रम का समापन मरकजुल मआरिफ के डायरेक्टर और ईस्टर्न क्रिसेंट के एडिटर मौलाना मोहम्मद बुरहानुद्दीन क़ासमी के धन्यवाद भाषण और मरकजुल मआरिफ़ मस्जिद के इमाम मौलाना शाहिद खान क़ासमी की दुआ के साथ हुआ। इस अवसर पर स्थानीय लोग, मरकजुल मआरिफ़ के छात्र और स्टाफ भी मौजूद थे।