प्रेस रिलीज
मुंबई, (6 जनवरी, 2024):
मरकज़ुल मआरिफ़ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर (एमएमईआरसी) ने नए मदरसा फारगीन के लिए कौमी सतह के दाखिला इम्तिहान के तारीखों का ऐलान कर दिया है। जो बैच 2024-26 के लिए अंग्रेजी जबान और अदब में दो साला डिप्लोमा (डी ई एल एल) कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वो ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। एक प्रेस बयान में एम एम ईआर सी, मुंबई के डायरेक्टर मौलाना मोहम्मद बुरहानुद्दीन कासमी ने कहा कि तहरीरी और तकरीरी इम्तिहान 25 और 27 जनवरी (जुमेरात और सनिचर) 2024 को होगा। इम्तिहानात इस्लामिया डिग्री कॉलेज, उर्दू दरवाजा, देवबंद, (यूपी) में होंगे।
प्रेस बयान में आगे बताया गया कि तहरीरी इम्तिहान जुमेरात को होगा और इसमें कामयाब होने वालों को ही सनिचर से तकरीरी इम्तिहान के लिए बुलाया जाएगा। उन उम्मीदवारों का इंतिखाब किया जाएगा जिन्होंने भारत भर में एम एम ईआर सी से मुलहक मुख्तलिफ ब्रांचों के लिए तहरीरी और तकरीरी दोनों इम्तिहानाें में अच्छे नंबर हासिल किए हैं।
मौलाना मुहम्मद बुरहानुद्दीन कासमी ने यह भी कहा कि इस साल दाखिला इम्तिहान हिन्दुस्तान के मुख्तलिफ राज्यों के एम एम ईआर सी से मुंसलिक नौ इदारों के लिए कुल 210 सीटों के लिए होगा। इन 210 में से 30 मरकज़ुल मआरिफ़ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर, मुंबई, 15 मरकज़-ए इस्लामी एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर, अंकलेश्वर, गुजरात, 25 जामिया इस्लामिया जलालिया, होजाई, आसाम, 25 अल- मअहद अल-अली अल-इस्लामी, हैदराबाद, तेलंगाना, 15 अशरफुल उलूम एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर, हावड़ा, पश्चिम बंगाल, 25 जामिया दारुल हदीस, जयनगर, होजाई, आसाम, 25 मदरसा जमीउल उलूम, बालापुर, अकोला, महाराष्ट्र, 25 मदरसा इस्लामिया वक्फ, सूरत, गुजरात और 25 जामिया इस्लामिया बंजारी, इंदौर, एम पी के लिए।
काबिले जिक्र बात ये है कि एम एम ईआर सी, मदरसा की तालिम के बाद की तालिम के लिए दुनिया में अपनी तरह का पहला और अनोखा इदारह है, जिसे 1994 में अजमल सी एसआर के हिस्से के तौर पर मौलाना बदरुद्दीन अजमल के जरिए कायम किया गया था, जहां मदरसा के फारगीन को अंग्रेजी जबान की तालीम देने के लिए दो साल का DELL निसाब शुरू किया गया था। DELL निसाब की सफलता के बाद भारत में एक दर्जन से अधिक दूसरे इदारों ने भी अपने यहां यही निसाब शुरू किया है।
एम एम ईआर सी अंग्रेजी ज़बान, कंप्यूटर के इलावा सोशल साइंस, जनरल नॉलेज, कॉम्परेटिव स्टडी ऑफ रिलीजन, जर्नलिज्म, अरेबिक और हिंदी लैंग्वेज की भी तालीम देता है ताकि उलमा मौजूदा तकाज़ों से निपटने और मुल्क व मिल्लत की सेवा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हों।
प्रेस रिलीज में कहा गया है कि भारत के किसी भी मदरसे से पास आलिम ही इस इम्तिहान में बैठने के लिए दरख्वास्त दे सकते हैं।
दरख्वास्त फॉर्म markazonlinemadrasa.com और www.deobandonline.com से डाउनलोड किया जासकता है। दरख्वास्त जमा करने की आखरी तारीख 23 जनवरी 2024 है।