ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया

Eastern Crescent
4 Min Read
वीडियो में दिख रहा है कि तृप्ता त्यागी नाम की एक टीचर के कहने पर बच्चे बारी-बारी से एक मुसलमान बच्चे की पिटाई कर रहे हैं.

ईस्टर्न क्रीसेंट डेस्क: मुज़फ़्फ़रनगर के खतौरी के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बीबीसी से एफ़आईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. मुज़फ़्फ़रनगर के ज़िलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बीबीसी से कहा था कि इस मामले में सख़्त कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले बच्चे के पिता इरशाद अहमद ने कहा था कि उन्होंने समझौता कर लिया है और वो कोई शिकायत दर्ज नहीं करा रहे हैं.

मुज़फ़्फ़रनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निजी स्कूल का एक वीडियो शुक्रवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो 24 अगस्त का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि तृप्ता त्यागी नाम की एक टीचर के कहने पर बच्चे बारी-बारी से एक मुसलमान बच्चे की पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में तृप्ता त्यागी कहती दिख रही हैं, “मैंने तो डिक्लेयर कर दिया है, जितने भी मोमडन (मुस्लिम) बच्चे हैं इनके वहां चले जाओ.”

वीडियो में जब एक बच्चा थप्पड़ मारने के बाद बैठ जता है तो टीचर उसे कहती है, “क्या तुम मार रहे हो? ज़ोर से मारो ना. चलो और किसका नंबर है?” ये वीडियो शुक्रवार से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग भारत में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ अत्याचार का सवाल उठा रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए इसे शर्मनाक़ बताया है. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ‘शेमफुल’ शब्द ट्रेंड कर रहा है और अधिकतर लोग इस वीडियो को शर्मनाक़ बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. वीडियो को शेयर करने वाले लोग देश में मुसलमानों की स्थिति और नफरत बढ़ने का ज़िक्र कर रहे हैं.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया. शिक्षक वो माली है जो प्राथमिक संस्कारों में ज्ञान रूपी खाद डालकर व्यक्तित्व ही नहीं, राष्ट्र गढ़ता है.” वरुण गांधी इस ख़बर को शेयर करते हुए लिखते हैं- ”इसलिए दूषित राजनीति से परे एक शिक्षक से उम्मीदें कहीं अधिक हैं, देश के भविष्य का सवाल है!”

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा, ”मुज़फ़्फ़रनगर के वायरल वीडियो में एक टीचर एक अल्पसंख्यक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवा रही है. इसमें वो दोहरे अपराध की दोषी हैं क्योंकि वो पिटवा भी रही हैं और दूसरे बच्चों को हिंसक भी बना रही हैं.” अखिलेश लिखते हैं, ”भाजपा सरकार ये वीडियो G20 की मीटिंग में दिखाकर साबित करे कि उसका नफ़रती एजेंडा किस तरह से सही है.” अखिलेश ने लिखा- ऐसी टीचर समाज पर धब्बा है, पूरे देश के शिक्षकों को उस टीचर को दंडित करने के लिए आवाज़ उठानी चाहिए.

आरएलडे के अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्वीट किया, ”मैंने अभी खुब्बापुर गाँव के इरशाद जी से बात करी है. बहुत साहसी हैं और उन्हें विश्वास है कि उनके साथ न्याय होगा. मैंने अपने तरफ़ से उन्हें कहा कि इस दुखद वारदात को वो भूल जाएँ क्योंकि हमारा समाज ऐसा नहीं है!”

जयंत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- ये वीडियो बहुत तकलीफदेह है और ये बताता है कि धार्मिक भेदभाव समाज की जड़ों में किस कदर फैल गया है. मुज़फ़्फ़रनगर के हमारे विधायक ये सुनिश्चित करेंगे कि पुलिस इस मामले में केस दर्ज करे.”

बीबीसी को यूपी पुलिस ने बताया है कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है.

ये वीडियो 24 अगस्त का बताया जा रहा है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Share This Article
Leave a Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *