विपक्षी गठबंधन की पहली विफलता!
ऐसे समय में जब देश को अराजकता से बचाने और विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए व्यापक एकता की आवश्यकता है; तथाकथित सेक्युलर पार्टियाँ, चाहे वह कांग्रेस हो या कोई और, अभी भी अपनी मुस्लिम विरोधी विचारधारा नहीं छोड़ रही हैं।
मुदस्सीर अहमद क़ासमी
लेखक ईस्टर्न क्रिसेंट के सहायक संपादक और डेली इंकलाब के कॉलमनिस्ट हैं।
‘इंडिया’ नाम का 26 विपक्षी दलों का गठबंधन दरअसल भारत को सांप्रदायिक राजनीति से बचाने के लिए नहीं है, बल्कि इसमें शामिल हर छोटी-बड़ी पार्टी के अस्तित्व की लड़ाई है। यह एक ऐसा तथ्य है जो निष्पक्ष विश्लेषक की नजरों से छिपा नहीं है; क्योंकि दो ऐसी पार्टियों को इस गठबंधन से सिर्फ इस आधार पर अलग रखा गया है कि उनका नेतृत्व मुस्लिम हाथों में है. दोनों पार्टियां लोकसभा सदस्य मौलाना बदरुद्दीन अजमल कासमी और बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) हैं।
ऐसे समय में जब देश को अराजकता से बचाने और विकास के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए व्यापक एकता की आवश्यकता है; तथाकथित सेक्यूलर पार्टियाँ, चाहे वह कांग्रेस हो या कोई और, अभी भी मुस्लिम विरोधी विचारधारा से बाज़ नहीं आ रहे हैं।
मौलाना बदरुद्दीन अजमल की पार्टी AIUDF असम की एक प्रमुख पार्टी है जिसके असम विधानसभा में 16 सदस्य हैं और मौलाना अजमल खुद असम के धुबरी से लगातार तीन बार से सांसद बनते आ रहे हैं। असम की 32 फीसदी मुस्लिम आबादी पर उनकी मजबूत पकड़ है, देशभर के मुसलमान उनका सम्मान करते हैं और उनकी बात गंभीरता से सुनते हैं। ऐसे में उन्हें गठबंधन से दूर क्यों रखा गया, यह बड़ा सवालिया निशान है?
असम की राजनीति पर पैनी नज़र रखने वालों के लिए इस सवाल का जवाब बहुत आसान है और वो ये कि इसके पीछे वही मानसिकता काम कर रही है, जिस मानसिकता के कारण 2005 में AIUDF की स्थापना हुई थी.
साफ है कि मुस्लिम नेतृत्व को इस एकता से दूर रखने वाले सेक्युलर चोले मैं यही वो लोग हैं जो मुसलमानों का पूरा वोट तो लेना चाहते हैं लेकिन उनके लिए काम नहीं करना चाहते, बल्कि मौका मिलने पर पीठ में खंजर घोंपने का हुनर भी जानते हैं। याद रखें। ये वो शातिर लोग हैं जिन्हें मुस्लिम नेतृत्व बिल्कुल भी मंजूर नहीं है, भले ही इसके लिए उन्हें किसी भी हद तक जाना पड़े। इसका एक उदाहरण मौजूदा विपक्षी गठबंधन है.
जहां तक बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की बात है तो कौन नहीं जानता कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिल चुका है और वह 2004 से अभी तक सांसद हैं। बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पूरे देश में एक कानून के माहिर नेता के रूप में जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में मजलिस इत्तेहाद मुस्लिमीन की राजनीतिक ताकत और लोकप्रियता बढ़ी है।महाराष्ट्र और बिहार की विधानसभाओं में मजलिस के प्रतिनिधि हैं। जबकि इम्तियाज जलील औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।तेलंगाना विधानसभा में मजलिस के 7 सदस्य हैं जबकि विधान परिषद में मजलिस के दो सदस्य हैं।
इस रिकॉर्ड को सामने रखते हुए यह पूछना सही है कि आखिर इस गठबंधन से औवेसी को दूर क्यों रखा गया?
क्या विपक्षी गठबंधन में कोई ऐसा नेता नहीं है जो अपनी अंतरात्मा की आवाज पर इस अनुचित पहलू को सामने लाए और इसके नुकसान को स्पष्ट करे?
अब सेकुलर लोगों को यह समझना होगा कि इस देश को किसी विशेष पार्टी से खतरा नहीं है, बल्कि वह मानसिकता से खतरा है जिसमें साम्प्रदायिकता का जहर गहराई तक समाया हुआ है। याद रखें! जब तक यह मानसिकता खत्म नहीं होगी, देश के लिए सपने पूरे नहीं होंगे।
Perfectly composed subject material, Really enjoyed reading.
I haven?¦t checked in here for some time because I thought it was getting boring, but the last few posts are great quality so I guess I?¦ll add you back to my everyday bloglist. You deserve it my friend 🙂
Very interesting subject, thankyou for putting up. “Nothing is more wretched than the mind of a man conscious of guilt.” by Titus Maccius Plautus.