तहरीके औकाफ ने महाराष्ट्र वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन के चुनाव पर उठाए सवाल
इसी न्यूज डेस्क
30 अगस्त 2024
मुंबई, 30 अगस्त 2024 — तहरीके औकाफ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिकायत दर्ज कराते हुए महाराष्ट्र राज्य वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन समीर काज़ी के चुनाव को चुनौती दी है। तहरीक का आरोप है कि काज़ी की नियुक्ति वक़्फ़ अधिनियम 1995 का उल्लंघन करते हुए की गई है, क्योंकि चुनाव में निर्वाचित और नामांकित सदस्यों के बीच संतुलन नहीं था और तीन साल से अधिक समय से महत्वपूर्ण पद खाली पड़े हुए थे।
समीर काज़ी पर वक़्फ़ संपत्तियों की कथित अवैध बिक्री के आरोपों को लेकर विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा भी जांच चल रही है, जिससे उनकी चेयरमैनशिप के लिए योग्यता पर सवाल खड़े हो गए हैं। तहरीके औकाफ सरकार से मांग कर रही है कि काज़ी को तुरंत पद से हटाया जाए, बोर्ड की खाली पदों को भरा जाए, और एक नया पारदर्शी चुनाव कराया जाए ताकि वक़्फ़ संपत्तियों के प्रबंधन में जनता का विश्वास बहाल किया जा सके।