शनिवार , जुलाई 27, 2024 | 1446 21 محرم
सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
मौलिक संदेश पहुंचाने का मौखिक संप्रेषण सबसे प्रभावी साधन:
संदेश पहुंचाने के लिए मौखिक संप्रेषण सबसे प्रभावी साधन:
आहा बदला ज़माना।
आहा बदला ज़माना।
अल्पसंख्यक वोटों का प्रभावी साबित होना, INDIA गठबंधन की उदासीनता उन्हें विधानसभा चुनाव में महंगी पड़ सकती है
अल्पसंख्यक वोटों का प्रभावी साबित होना, INDIA गठबंधन की उदासीनता उन्हें विधानसभा चुनाव में महंगी पड़ सकती है
मास्टर अकादमी ने किया NEET-2024 टॉपर अमीना कडिवाला का सम्मान
मास्टर अकादमी ने किया NEET-2024 टॉपर अमीना कादीवाला का सम्मान
2024 लोकसभा चुनाव: समर्थन और साझेदारी का संगम
2024 लोकसभा चुनाव: समर्थन और साझेदारी का संगम
सबसे प्यारा सबका प्यारा: पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम)।
सबसे प्यारा सबका प्यारा: पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम)।
किसी भी फिल्म का विरोध करना छलावा के पीछे भागने जैसा है
किसी भी फिल्म का विरोध करना छलावा के पीछे भागने जैसा है
अच्छे बच्चों अब स्कूल चलो।।
अच्छे बच्चों अब स्कूल चलो।।
असम के मुख्यमंत्री द्वारा #मदरसों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी #देश का #अपमान: जमीअत उलेमा-ए-हिंद
असम के मुख्यमंत्री द्वारा #मदरसों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी #देश का #अपमान: जमीअत उलेमा-ए-हिंद

ब्रिटेन की संसद में मणिपुर पर चर्चा: ग्लोबल मीडिया ने भी पीएम मोदी पर लिखा

Easter Crescent Desk with inputs from BBC Hindi

गुरुवार को ब्रितानी संसद में बोलते हुए फियोना ब्रूस ने दावा किया कि मणिपुर में हिंसा में सैकड़ों चर्च जला दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर में हुई हिंसा सोची-समझी साज़िश है.

फियोना ब्रूस ने कहा, “मई के बाद से ही सैकड़ों चर्च जला दिए गए हैं, कई बिलकुल नष्ट कर दिए गए. सौ से अधिक लोग मारे गए हैं और पचास हज़ार से अधिक शरणार्थी हैं. न सिर्फ चर्च बल्कि स्कूलों को भी निशाना बनाया गया. इससे साफ़ है कि ये सब योजना के तहत किया जा रहा है और धर्म इन हमलों के पीछे बड़ा फ़ैक्टर है.”

ब्रूस ने कहा, “इस सबके बावजूद इस बारे में बहुत कम रिपोर्टिंग हो रही है. वहां लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं. चर्च ऑफ़ इंग्लैंड की पीड़ा की तरफ़ और अधिक ध्यान आकर्षित करने के लिए क्या कर सकता है?”

ब्रूस ने इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम और बिलीफ़ अलायंस (आईआरएफ़बीए) के लिए बनाई गई पूर्व बीबीसी संवाददाता डेविड कैंपेनेल की रिपोर्ट का भी हवाला दिया.

फियोना ब्रूस आईआरएफ़बीए की चेयर भी हैं. 15 मई को आईआरएफ़बीए ने विशेषज्ञ समिति की बैठक की थी जिसमें मणिपुर हिंसा को लेकर चिंता ज़ाहिर की गई थी.

आईआरएफ़बीए की रिपोर्ट में पीड़ितों और चश्मदीदों के बयान हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस बड़े पैमाने पर धार्मिक स्थलों को नुक़सान पहुंचा है उस पर और अधिक ध्यान दिये जाने की ज़रूरत है.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस हिंसा की वजह से लोगों का अपने धर्मस्थल में इकट्ठा होने का अधिकार सीधे तौर पर प्रभावित हुआ है और चर्चों को फिर से बनाने में बहुत ख़र्च होगा.

मीडिया को दी गई सलाह

संसद में इस मुद्दे पर बोलते हुए सेकंड चर्च एस्टेट कमिश्नर और सांसद एंड्रयू सेलोस ने कहा कि ‘बीबीसी और अन्य प्रसारकों को इस मुद्दे पर और अधिक कवरेज करनी चाहिए.’

सेलोस ने ये भी कहा कि वो फियोना ब्रूस की रिपोर्ट को सीधे ऑर्कबिशप ऑफ़ कैंटरबरी के समक्ष लेकर जाएंगे. आर्कबिशप ब्रिटेन के सबसे प्रमुख धार्मिक नेता हैं.

ब्रूस ने सांसद सेलोस से सवाल भी किया कि चर्च ऑफ़ इंग्लैंड धार्मिक स्तवंत्रता और अन्य मान्यताओं (एफ़आरओबी) की दूसरे देशों में सुरक्षा के लिए क्या कर रहा है. इस पर सेलोस ने बताया कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात के सहयोग से एफ़आरओबी (धार्मिक स्वतंत्रता) पर सालाना रिपोर्ट तैयार करने का प्रस्ताव पारित किया है.

फियोना ब्रूस की टीम ने जो रिपोर्ट तैयार की है उसमें कहा गया है कि भारतीय सरकार को मणिपुर में शांति बहाली के लिए अधिक संख्या में सैन्य बल तैनात करने चाहिए ताकि आदिवासी गांवों की सुरक्षा हो सके.

इस रिपोर्ट में हिंसा के धार्मिक आज़ादी पर हुए असर की विस्तृत जांच करने की मांग भी की गई है.

26 जून को प्रकाशित इस रिपोर्ट में कहा गया था कि मणिपुर में हुई हिंसा का एक स्पष्ट कारण धर्म भी है.

भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में 3 मई से मैतेई और कुकी समूहों के बीच हिंसा हो रही है. मैतेई अधिकतर हिंदू हैं जबकि कुकी आदिवासी अधिकतर ईसाई हैं.

मणिपुर हाई कोर्ट के एक विवादित फ़ैसले के बाद दोनों समुदाय आमने-सामने हैं.

ढाई महीने बाद भी मणिपुर के हालात सामान्य नहीं हुए हैं. हिंसा के शुरुआती दिनों की घटनाओं से जुड़े वीडियो सामने आने के बाद तनाव और आक्रोश बढ़ा हुआ है.

कुकी समुदाय की महिलाओं के परेशान करने वाले वीडियो सामने आए हैं जिनके बाद एक बार फिर दुनियाभर के मीडिया का ध्यान मणिपुर की तरफ़ गया है.

आख़िर मोदी ने चुप्पी तोड़ी’

विश्व मीडिया में भी अब मणिपुर के हालात पर रिपोर्ट किया जा रहा है.

अमेरिकी मीडिया संस्थान सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मणिपुर के परेशान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें भीड़ दो महिलाओं को नग्न करके उनका जुलूस निकाल रही है.

सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भले ही ये घटना 4 मई की हो लेकिन गिरफ़्तारियां वीडियो के सामने आने के बाद ही हुई हैं.

ये वीडियो घटना के दो महीने बाद आया है. हिंसा शुरू होने के बाद मणिपुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया था.

सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के बयान का भी ज़िक्र किया है. बीरेन सिंह ने इस घटना को मानवता के ख़िलाफ़ अपराध बताया था.

वहीं न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मणिपुर में यौन हिंसा की घटना को सामने आने में दो महीनों का समय लगा, जिसकी एक वजह राज्य में इंटरनेट बंद होना भी है.

अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि हिंसक नस्लीय झड़पों के दौरान जानकारी के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेट बंद करना सरकार की रणनीति बनता जा रहा है.

अख़बार लिखता है, ऐसे में जब बुधवार को दो महिलाओं को नग्न किये जाने और उनका जुलूस निकाले जाना का वीडियो सामने आया तो पूरा देश हैरान रह गया. इससे तनाव और बढ़ गया और एक बार फिर से ध्यान मणिपुर में जारी संघर्ष की तरफ़ गया.

अख़बार लिखता है कि वीडियो आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहली बार मणिपुर के हालात के बारे में सार्वजनिक टिप्पणी की.

अख़बार लिखता है, “उन्होंने सीधे तौर पर मणिपुर में जारी हिंसा पर बात नहीं की और ना ही मौजूदा हालात में तनाव को कम करने के लिए कोई समाधान सुझाया.” ब्रितानी अख़बार गार्डियन ने भी मणिपुर के हालात पर एक लेख प्रकाशित किया है.

गार्डियन ने ताज़ा हालात को समझाते हुए लिखा है कि मणिपुर में नस्लीय हिंसा का इतिहास भारत की 1947 में मिली आज़ादी से भी पुराना है. अख़बार लिखता है कि ताज़ा हिंसा से पहले भी मैतेई और कुकी समुदायों के बीच कई बार हिंसा हो चुकी है. अख़बार लिखता है कि ताज़ा हिंसा के बाद कुकी लोगों की अपने लिए अलग राज्य की मांग भी फिर से ज़ोर पकड़ने लगी है और अब कुकी समूहों का कहना है कि जब तक वो अपने लिए अलग राज्य नहीं बना लेते हैं, वो लड़ाई बंद नहीं करेंगे.

Select Post By Month

Subscribe

Subscribe to get Our Latest Post Updates

15 जुलाई 2024
सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: NRC मामले में असम ट्रिब्यूनल और गुवाहटी हाई कोर्ट का फैसला रद्द ईस्टर्न क्रिसेंन्ट न्यूज...
15 जुलाई 2024
संदेश पहुंचाने के लिए मौखिक संप्रेषण सबसे प्रभावी साधन:
संदेश पहुंचाने के लिए मौखिक संप्रेषण सबसे प्रभावी साधन: मरकज़ुल मआरिफ के वक्तृत्व प्रतियोगिता में जजों...
11 जुलाई 2024
आहा बदला ज़माना।
आहा बदला ज़माना। मोहम्मद तौक़ीर रहमानी आहा बदला ज़माना। आहा बदला ज़माना। सारे पेड़ हटाकर तुम तो, इमारत...
04 जुलाई 2024
अल्पसंख्यक वोटों का प्रभावी साबित होना, INDIA गठबंधन की उदासीनता उन्हें विधानसभा चुनाव में महंगी पड़ सकती है
अल्पसंख्यक वोटों का प्रभावी साबित होना, INDIA गठबंधन की उदासीनता उन्हें विधानसभा चुनाव में महंगी पड़...
12 जून 2024
मास्टर अकादमी ने किया NEET-2024 टॉपर अमीना कादीवाला का सम्मान
मास्टर अकादमी ने किया NEET-2024 टॉपर अमीना कडिवाला का सम्मान मोहम्मद तौक़ीर रहमानी मुंबई/11 जून: एक्सेलेंट...
06 जून 2024
2024 लोकसभा चुनाव: समर्थन और साझेदारी का संगम
2024 लोकसभा चुनाव: समर्थन और साझेदारी का संगम मोहम्मद तौकीर रहमानी लेखक ईस्टर्न क्रिसेंट के उप-संपादक...
01 जून 2024
सबसे प्यारा सबका प्यारा: पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम)।
मोहम्मद तौकीर रहमानी लेखक ईस्टर्न क्रिसेंट के उप-संपादक और मरकज़ुल मआ़रीफ़ मुंबई में लेक्चरर हैं। लैला...
30 मई 2024
किसी भी फिल्म का विरोध करना छलावा के पीछे भागने जैसा है
मोहम्मद बुरहानुद्दीन क़ासमी संपादक: ईस्टर्न क्रिसेंट, मुंबई अक्सर हम मुसलमान अधिक मासूमियत या धार्मिक...
23 मई 2024
अच्छे बच्चों अब स्कूल चलो।।
मोहम्मद तौकीर रहमानी कवि ईस्टर्न क्रिसेंट के उप-संपादक और मरकज़ुल मआ़रीफ़ मुंबई में अध्यापक हैं। पढ़ो...
21 मई 2024
असम के मुख्यमंत्री द्वारा #मदरसों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी #देश का #अपमान: जमीअत उलेमा-ए-हिंद
प्रेस रिलीज़ ईसी न्यूज़ डेस्क नई दिल्ली, 20 मई: जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने...

Welcome Back!

Login to your account below

Create New Account!

Fill the forms below to register

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.