जनवरी 30, 2026

ज़कात अदा करना आपका फ़र्ज़ है — ग़रीबों की तौहीन न करें

Eastern Crescent
4 Min Read
14 Views
4 Min Read

ज़कात अदा करना आपका फ़र्ज़ है — गरीबों की तौहीन ना करें

मोहम्मद बुरहानुद्दीन कासमी

मोहतरम दौलतमंद मुसलमानों से गुज़ारिश
ज़कात इस्लाम के पाँच बुनियादी स्तंभों में से एक अहम स्तंभ है — यह एक फ़र्ज़-ए-ऐन (व्यक्तिगत अनिवार्य कर्तव्य) है, जो नमाज़ अदा करने और रमज़ान के रोज़ों की तरह ही ज़रूरी है। यह आपकी निजी ज़िम्मेदारी है कि आप ज़कात के हक़दारों की पहचान करें और अपनी मेहनत और संसाधनों से उन्हें ज़कात पहुँचाएं।

अल्लाह तआला ने आपको दौलत से नवाज़ा है और आपको ज़कात देने वालों में शामिल किया है, न कि लेने वालों में। उसने आपके हाथों को देने के लिए ऊपर उठाया है, जबकि वह चाहता तो आपको मांगने वालों के हाथों में भी डाल सकता था।

जब कोई ज़रूरतमंद व्यक्ति या किसी मदरसे का नुमाइंदा (प्रतिनिधि) आपके पास ज़कात के लिए आए तो हकीक़त में वह आपका बोझ हल्का कर रहा होता है — वह आपको आपका इस्लामी फ़र्ज़ पूरा करने में मदद कर रहा होता है। अगर आपके पास देने के लिए कुछ है तो उसे अदब, इनसानियत और ख़ुलूस के साथ पेश करें। अगर आप देने में असमर्थ हैं तो नरमी और सम्मान के साथ माफ़ी माँग लें।

हालाँकि, किसी ज़रूरतमंद की तौहीन करना या उसे ज़लील करना न इस्लामी तौर पर जायज़ है और न ही नैतिक रूप से उचित। इसी तरह अपनी दरियादिली दिखाने के लिए तस्वीरें खिंचवाना या वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर फैलाना भी बेहद निंदनीय हरकत है, जो ज़कात लेने वालों की इज़्ज़त-ए-नफ़्स (स्वाभिमान) को ठेस पहुँचाती है। याद रखें, वे आपकी ज़कात अपनी ख़ुशी से नहीं बल्कि मजबूरी में क़ुबूल कर रहे होते हैं। कोई भी इंसान खुशी-खुशी ग़रीबी को गले नहीं लगाता और न ही किसी को दूसरों की दया पर जीने में सुकून मिलता है।

याद रखें कि आज जो दौलत आपके पास है, वह अल्लाह तआला की दी हुई अमानत है — जो किसी भी वक़्त आपसे छीनी जा सकती है। अपनी मौजूदा दौलत और सेहत पर घमंड करना नासमझी और गुनाह है। अगर आप ग़रीबों को सब्र और इज़्ज़त के साथ कुछ नहीं दे सकते तो इससे बेहतर है कि इस दिखावे और रियाकारी के तमाशे को ही बंद कर दें।

मैं ये अल्फ़ाज़ आज पेश आए एक तकलीफ़देह वाक़िए के बाद लिख रहा हूँ। एक दौलतमंद व्यक्ति ने ज़कात माँगने आए लोगों से बहुत बदतमीज़ी की। उसके नौकरों ने भी सख़्त और बेमुरव्वत रवैया अपनाया। सबसे दर्दनाक मंजर वो बुजुर्ग महिला थीं, जो अपनी मजबूरी पर आँसू बहा रही थीं। वह बहुत ही कमज़ोर हालत में थीं और ऊपर से रोज़े से भी थीं।

अगर ऐसे मजबूर इंसान की फ़रियाद अल्लाह तआला के दरबार में पहुँच जाए और वह बद्दुआ बन जाए, तो दुनिया की सारी दौलत भी उस नुक़सान की भरपाई के लिए नाकाफी होगी।

अगर आप इज़्ज़त और आदर के साथ देने का सलीका नहीं रखते और आपमें सब्र व सहनशीलता नहीं है, तो बेहतर यही है कि अपनी ज़कात की तक़सीम को ही रोक दें, बजाय इसके कि किसी इंसान की इज़्ज़त-ए-नफ़्स को ठेस पहुँचाएं और उनके दिलों को दुख पहुँचाएं।

Share This Article
2 टिप्पणियाँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Trending News

ईरान, वैश्विक प्रतिरोध और पश्चिमी वर्चस्व का अंत

ईरान, वैश्विक प्रतिरोध और पश्चिमी वर्चस्व का अंत लेखक: मोहम्मद बुरहानुद्दीन क़ासमी…

Eastern Crescent

“श्रोताओं की रुचि और विचारों की गहराई के बिना भाषण प्रभावहीन रहता है” _  सोहैल मसूद

“श्रोताओं की रुचि और विचारों की गहराई के बिना भाषण प्रभावहीन रहता…

Eastern Crescent

धन्यवाद, बिहार!

धन्यवाद, बिहार! मोहम्मद बुरहानुद्दीन क़ासमी संपादक: ईस्टर्न क्रेसेंट, मुंबई आज 29 जून…

Eastern Crescent

मरकज़ुल मआरिफ़ मुंबई ने किया शैक्षणिक सत्र 2025–26 की पहली इंग्लिश भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

मरकज़ुल मआरिफ़ मुंबई ने किया शैक्षणिक सत्र 2025–26 की पहली इंग्लिश भाषण…

Eastern Crescent

“मैं अंदर थी — आज सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ कानून नहीं, क़ौम खड़ी थी”

"मैं अंदर थी — आज सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ कानून नहीं, क़ौम…

Eastern Crescent

अगली सुनवाई तक कोई नियुक्ति नहीं, वक्फ की वर्तमान स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं किया जाए: सुप्रीम कोर्ट

अगली सुनवाई तक कोई नियुक्ति नहीं, वक्फ की वर्तमान स्थिति में कोई…

Eastern Crescent

Quick LInks

ईरान, वैश्विक प्रतिरोध और पश्चिमी वर्चस्व का अंत

ईरान, वैश्विक प्रतिरोध और पश्चिमी वर्चस्व का अंत लेखक: मोहम्मद बुरहानुद्दीन क़ासमी…

Eastern Crescent

“श्रोताओं की रुचि और विचारों की गहराई के बिना भाषण प्रभावहीन रहता है” _  सोहैल मसूद

“श्रोताओं की रुचि और विचारों की गहराई के बिना भाषण प्रभावहीन रहता…

Eastern Crescent

मरकज़ुल मआरिफ़, मुम्बई के शिक्षकों और विद्यार्थियों की मौलाना बद्रुददीन अजमल से मुलाक़ात

मरकज़ुल मआरिफ़, मुम्बई के शिक्षकों और विद्यार्थियों की मौलाना बद्रुददीन अजमल से…

Eastern Crescent